यूयू ललित (UU Lalit) देश के होने वाले नए चीफ जस्टिस (new Chief Justice) हैं (New Chief Justice of India UU Lalit)। इस पद के लिए उनके नाम पर मुहर लग चुकी है और जल्दी ही वे पद और गोपनीयता की शपथ (UU Lalit Oath) लेंगे। इस बीच उन्होंने अपनी एक चिंता ज़ाहिर की है। एक बातचीत के दौरान देश के भावी चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कुछ बड़े मुकदमों के मीडिया ट्रायल की आलोचना की है। उन्होंने कहा, कि इस तरह के मीडिया ट्रायल्स को फौरन बंद करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, कि अलग-अलग मामलों में कोर्ट के आदेशों की एक स्वस्थ आलोचना तो की जा सकती है, लेकिन इसकी आड़ में जजों को निशाना बनाना या उन पर निजी हमले नहीं किए जाने चाहिए। अदालती (supreme court) कार्यवाहियों में जजों को पूरी आज़ादी से काम करने देना चाहिए। (Chief Justice NV Ramana)
#UULalit #NewCJIuuLalit #SupremeCourt
new CJI of India UU Lalit, Justice UU Lalit, UU Lalit will be next cji, New Chief Justice, new Chief Justice UU Lalit, Cji nv ramana, Chief Justice NV Ramana, ramana recommends justice uu lalits name, justice lalit to be 49th cji, chief justice ramana retirement date, NV Ramana's retirement, Supreme Court News, supreme court news today, यूयू ललित, एनवी रमना, सुप्रीम कोर्ट, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़